नारायणपुर : एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयंत कुमार झा ने की, जबकि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बसंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में इसे संपन्न किया गया। मंच संचालन प्रो. सत्यनारायण झा ने किया।
इस अवसर पर प्रो. बसंत कुमार मिश्र ने बताया कि एनएसएस इकाई की स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रही हैं, जिसमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। मुख्य वक्ता प्रो. अशोक कुमार सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस दिशा में जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा की ओर से महाविद्यालय को एक प्रांगण, आठ सीट वाला शौचालय, और एक पाऊं (हॉल) देने की घोषणा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।