नवगछिया। एलक्युसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र के द्वारा नामांकित 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तथा नवोदय, नेतरहाट, सैनिक, सिमुलतला एवं सामान्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे करीब एक सौ छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए ले जाया गया। पंचायत की मुखिया उषा निषाद एवं शिक्षालय के संरक्षक शिक्षक अनिल कुमार दीपक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य पप्पू सिंह निषाद ने दूरभाष पर बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए उत्साह बढ़ाया। ज्ञात हो कि इस परिभ्रमण में 90% छात्राओं की भागीदारी रही।
परिभ्रमण के पहले चरण में बटेश्वर स्थान ले जाया गया, जहां एक तरफ गंगा नदी का तट और दूसरी तरफ बौद्ध गुफाओं का दृश्य था। दूसरे चरण में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय, जो प्राचीन भारत का तीसरा सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान एवं बौद्ध स्थल था, का भ्रमण किया गया। यहां विश्वविद्यालय परिसर के भग्नावशेष एवं संग्रहालय का अवलोकन किया गया। तीसरे चरण में गंगा के बीचोबीच स्थित तीन पहाड़ियों वाले कहलगांव को देखा गया, जिसे बिहार का आईलैंड भी कहा जाता है। अंतिम चरण में कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर का दौरा किया गया, जहां बच्चों ने वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और जाना।
मौके पर शिक्षालय के सचिव मधुसूदन कुमार, कोषाध्यक्ष टिंकू शर्मा, मार्गदर्शक टीएमबीयू भागलपुर के शोधार्थी अभिषेक आनंद, शिक्षाविद अखिलेश रमण, अविभावक बबिता देवी, गुड्डी देवी, रानी देवी, सौरभ, नीतीश, जयहिंद, रोहित, गुड्डू, गुलशन, राकेश समेत अन्य उपस्थित थे।