भागलपुर। नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर दो समुदाय के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते पुरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।
काफी संख्या में उपद्रवीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले को लेकर शांति समिति के सदस्य पप्पू यादव ने कहा की मामला लड़की छेड़खानी का है। जहां पास के ही इंटर बालिका विद्यालय से पढ़कर आ रही हुसैनाबाद इलाके की एक छात्रा के साथ असासमाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया। जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो बदमाशों ने इलाके के लोगों के साथ बदतमीजी शुरु कर दी जिसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मोमिंटोला के लोग भी अक्रोषित हो गए।
जानकारी के मुताबिक उन्होनें छेड़खानी कर रहे दो लड़कों को बिजली के खंभे से बांध दिया और पिटाई कर दी। लड़का राघोपुर इलाके का बताया जा रहा है। वही लड़के को मार खाता देख 40 की संख्या में उसके समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर पत्थरबाजी की, तभी वहां के लोग अपने अपने घरों में घुस गए। इधर घटना की जानाकारी मिलने पर नाथनगर और ललमटिया थाने की पुलिस विशेष सीआईटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से फरार हो गए हालंकि कुछ देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी,
और अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मोमिंटोला के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। फिल्हाल पुलिस लड़की से पुछताछ कर उपद्रवियों का पता लगाने में जुटी है हालांकि दो लोगों गिरफ्तारी की भी। सूचना मिल रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाथनगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी कई बार शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को की है, उन्होंने कहा की वे लोग कई दशकों से एक साथ मिलजुलकर रह रहे हैं किसी भी उपद्रवी या भ्रम फैलाने वालों की बात आपसी सौहार्द को नहीं बिगड़ने देंगे।
Byte_ घा