


नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मडवा गांव में गुरुवार को विवादित जमीन पर लकड़ी रखने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी, रॉड के बाद ईंट पत्थर भी चला। घटना में एक पक्ष के रामप्रिय चौधरी पिता गया प्रसाद चौधरी समेत तीन लोग जख्मी हुए। वही दूसरे पक्ष के लोगो को आंशिक चोटें आई। जख्मी रामप्रिय चौधरी ने बताया कि मरवा निवासी मनोज चौधरी पिता दशरथ चौधरी उनके पुत्र रामरतन चौधरी एवं अन्य ने लाठी, कोदाली और इंट पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया। तीनो का इलाज बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मामले को लेकर दोनो पक्षों की ओर से झंडापुर थाना में आवेदन देकर मारपीट का केस दर्ज कराया है। झंडापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

