पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़क व गांव की गलियों में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. सैदपुर गांव के बीचोबीच सड़क के तीन चार स्थानों पर जलजमाव से पैदल स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व पूजा पाठ करने मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. रेनकट से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली दोनों सड़क कट कर आधा हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय में जलजमाव से कई कार्यालयों के परिसर में जलजमाव है.
अधिकारियों, कर्मियों व आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभिया बाजार व सुकटिया बाजार में जलजमाव से स्थिति गंभीर है. मकंदपुर चौक स्थित सिंघिया मकंदपुर गांव में घुटना भर पानी जमा होने से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. ग्रामीण पंकज शर्मा, प्रमोद चौबे कहते हैं कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप से ग्रामीण डरे सहमे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार कहते हैं कि जलजमाव से डेंगू का खतरा बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है.