भागलपुर के लैलक में दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए जिससे देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया, उम्मीद जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, वह विकराल रूप धारण कर लिया और उसी आग की चपेट में आने से दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए ,देखते ही देखते पूरा क्षेत्र आग के गोले में तब्दील हो गया,
लैैलक स्टेशन परिसर के ठीक बायें तरफ तकरीबन 30 लोगों की दुकान चलती है, जिससे 30 परिवार का भरण पोषण होता है जिसमें आग लगने से तकरीबन 12 से 15 दुकानें जलकर खाक हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती तब तक दर्जनों दुकान को आग की लपटों ने अपनी आगोश में लेकर खाक कर दिया , किसी की मिठाई की दुकान तो किसी की कोल्ड ड्रिंक की दुकान किसी का किराना दुकान सभी जलकर खाक हो गए, यह घटना तकरीबन 11 बजे गुरुवार के दिन की है।
वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोगों को पहले तेज धुआं उठते दिखाई दिया फिर जब हम लोग सामने आए और उस आग को बुझाने की कोशिश किए तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया और 12 से 15 दुकाने देखते ही देखते आंखों के सामने जलकर खाक हो गए वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि इसमें दो जोरदार आवाजें भी हुई, उम्मीद जताया जा रहा है कि जो दुकान में गैस सिलेंडर रखी थी वह ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते आगजनी की इतनी बड़ी घटना हुई हालांकि जान माल की छती तो नहीं हुई है लेकिन इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान जरूर हुआ देखते ही देखते 15 परिवार रोड पर आ गए।
वही पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों को अभी तक आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन हम लोग पूर्णरूपेण रोड पर आ गए इसी दुकान के सहारे अपने परिवार का जीवन यापन किया करते थे अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
वही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काफी मशक्कत करने के बाद काबू पाया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी और तकरीबन 12 से 15 दुकानें जलकर राख हो चुकी थी।