


गोपालपुर – पिछले कई दिनों से कडाके की ठंढ रहने के कारण जन -जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आम लोग अपने -अपने घरों में ठंढ के कारण दुबके हुए हैं. तेज हवा के साथ ठंढ होने से आम लोगों को परेशानी में डाल दिया है. घरों से लोगों के नहीं निकलने के कारण ऑटो चालकों व गाँव के छोटे -छोटे दुकानदारों के सामने बोहनी का संकट खड़ा हो गया. अलाव के सहारे लोग अपनी जिंदगी जीने को विवश हैं. गंगा नदी के किनारे तटबंध पर रह रहे विस्थापित परिवारों के लिए स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
