नवगछिया : लगातार तीन दिनों से मूसलधार वर्षा होने के कारण पुनः गाँवों में बाढ जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है. चारो ओर वर्षा का पानी फैलने के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. सडकों पर पानी होने के कारण नारकीय स्थिति उतपन्न हो गई है. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सैदपुर में मुख्य सडक पर पानी जमा हो गया है। सैदपुर -सुकटिया बाजार सडक पर पानी बहने लगा है। वीरनगर में भी सडक पर पानी हो गया है।
बडी मकंदपुर गाँव, धरहरा, तिरासी, डिमाहा में भी सडकों व ग्रामीणों के घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. इस्माइलपुर प्रखंड के गाँवों की स्थिति वर्षा के कारण काफी गंभीर हो गई है। जिस कारण लोग अपने -अपने घरों में दुबके हुए हैं। पशुपालकों के समक्ष पशुओं को रखने की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं इस लगातार बारिश से कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिर जाने से यातायात वी बाधित रहा कई जगहों पर पोल तार गिर जाने से गोपालपुर के कई गांव में बिजली नहीं मिलने से लोग हलकान परेशान हैं इस बारिश में तिनटगा दियारा में वज्रपात होने से 3 भैंस की मृत्यु हो गई खेतों में पानी भर जाने से खेतों में लगा सब्जी का फसल नष्ट हो गया।