0
(0)

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।

मौसम विभाग ने ठंड को लेकर रेड अलर्टजारी किया है, मौसम विभाग ने भीषण ठंड की चेतावनी जनवरी के 25, 26, 27, 28, 29 व 30 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, उत्तर बिहार समेत पूरे बिहार के तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है, न्यूनतम तामपान 3℃ तक पहुँचने की संभावना भी जताई जा रही है, इसी बाबत मौषम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, घर में रहें सुरक्षित रहें. में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की लगातार कमी देखी जा रही है, दिन में अधिकतर समय धुंध छाए रहने से धूप का असर कम रह रहा है, पछिया हवा चलने से लोग ठंड में दिनभर कपकपाते रहे दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा ,वहीं सोमवार,मंगलवार की तरह बुधवार का न्यूनतम तापमान भी 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, इस दौरान 16.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चली पछिया हवा से लोग ठंड में बेहाल रहे ,मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस पर शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान लगाया है, उसके बाद धूप खिली रहेगी।

पूर्व बिहार से सटे बांग्लादेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है इसके असर से पूर्व बिहार इलाके में बादल छाए रहने के आसार हैं, बारिश होने की उम्मीद है। बताते चलें कि शीतलहर के कारण सदर अस्पताल व मायागंज अस्पताल में भी मरीज कम ही पहुंच रहे हैं, वहीं ठंड प्रचंड होने के बावजूद नगर निगम में कंबल खरीद अभी तक नहीं हो पाई है यह बहुत बड़ी विडंबना है, वही बाजार पर गर्म कपड़ों का कारोबार करीब तीन गुना तक बढ़ गया है, ठंड के चलते शहर में दुकानें देरी से खुल रहे हैं और जल्द बंद हो जा रही है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: