नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान हो सकता हैं. नवटोलिया निवासी किसान दिनेश यादव ने कहा कि इस तरह लगातार बारिश हुई तो उपजदर में कमी होगा.वजन कम होगा.गेहूं का रंग भटरंग होगा.शाहपुर निवासी किसान महेश मंडल ने कहा कि मेरा तीन बीघा में लगा.
दलहनी फसल मसूर बर्बाद हो गया.इसी गांव के पूर्व मुखिया दिनेश मंडल का एक बीघा मसूर और दो बीघा सरसों को क्षति पहुंचा हैं. नरेंद्र यादव ने कहा कि दियारा में उखाड़ा हुआ मसूर जो पातन में बिछा हुआ है सड़ने गलने की संभावना हैं.जबकि मकई लगे किसान को लाभ हैं.इसी तरह चिंता किसान बबलू चौधरी, अशोक ऋषिदेव, संतोष दास ,गोविंद राम जता रहे हैं.