लगातार बारिश की वजह से रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी में हुए कटाव निरोधी कार्य में कई जगहों पर धसान हुआ है. इस संबंध में ग्रामीणों मु. इश्तेखार, मु. गफ्फार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से कहीं पर 15 फिट बोरा धंस गया हैं तो कही पर दस फीट धसान हुआ हैं. ज्ञातव्य हो कि जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में लगभग दो सौ से अधिक परिवारों का घर कटकर नदी में समा गया था.
जल संसाधन विभाग ने कटाव को रोकने के लिए तीन करोड़ 40 लाख रूपये की राशि से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. दोनो छोड़ पर सौ फीट का परक्युपाइन का कार्य हुआ. शेष जीओ बेग का कार्य हुआ. कटाव निरोधी कार्य में जीओ बेग में बालू भरने के बजाय मिट्टी डाल दिया गया. कटाव निरोधी कार्य में काफी अनियिमतता बरती गई. जिस वजह से कटाव निरोधी कार्य पानी के हल्के दबाव भी नहीं झेल पा रही हैं.
कटाव निरोधी कार्य का कुछ हिस्सा कई बार पानी में बह गया. हलांकि जल संसाधन विभाग ने उसे रिस्टोर कर लिया. किंतु अब लगातार बारिश की वजह से जीओ बेग के किए कार्य का धसान हो रहा है. घटना की सूचना पाकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. धसान वाले जगह को रिस्टोर करने का निर्देश दिया.