गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण लगभग 12 महीने बाद मध्य विद्यालयों में घंटी बजी और छात्र -छात्राओं की गहमागहमी विद्यालयों में हुई. गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड में 30 व रंगरा प्रखंड में 22 मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र -छात्राओं के लिए कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुसार पठन -पाठन हेतु खोला गया.
लंबे समय के बाद विद्यालयों में पढाई शुरू होने से छात्र -छात्राओं के चेहरे खिल उठा. बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि मध्य विद्यालय पचगछिया में 52 छात्रों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान मिली. मध्य विद्यालय गोसाईंगाँव में छात्रों की उपस्थिति नगण्य थी.
उन्होंने बताया कि दोनों ही विद्यालयों के अभिभावकों की बैठक आयोजित कर निर्धारित समय पर अपने -अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील किया. मध्य विद्यालय चपरघट के प्रधानाध्यापक सुबोध चन्द्र यादव के अनुसार लंबे समय बाद विद्यालय खुलने पर 32 छात्र उपस्थित हुए. सरकार के निर्देश के आलोक में वर्ग कक्ष को सेनिटाईज किया गया.