


बिहपुर थानाक्षेत्र के बिहपुर रेलवे पूर्वी केबिन के पास बिहपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात लगभग छह लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कहलगांव थानाक्षेत्र रामपुर का राजकुमार झा है. मामला दर्ज कर तस्कर को पुलिस अभिरक्षा मेें शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

