नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर लकङी आरा मील पर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी किया. जिसमें नवगछिया वन विभाग प्रक्षेत्र के रेंजर प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि मील संचालक स्वर्गीय जगदीश शर्मा के नाम से लाईसेंस है जो अरूण शर्मा अभी चला रहा है. शिकायत पप्पु शर्मा सहित दो भाई ने भागलपुर डीएफओ के यहां किया कि पिता का निधन होने पर हम तीन भाई का अधिकार है लेकिन वह अकेले चला रहा है.
शिकायत में सही मिला.अरूण शर्मा का कहना है कि पिता जी ने हमें पावर दिया है जिसका कागजात मेरे पास है साल में दो महीने हम चलायेंगे और दो महीने पप्पू शर्मा व तीसरा भाई झारखंड में नौकरी करता है लेकिन पप्पू शर्मा बीमार होने के कारण मील पर नहीं आ पा रहा इसलिए उनकी पत्नी मील बेचना चाहती है हम उनको रोके नहीं है. अधिकारी ने बताया कि मील का लाईसेंस रद्द होगा और मैं भी ताला मार कर बंद कर दिया है.
अगर तीनों भाई आपस में समझौता कर मुखिया सरपंच से लिखवाकर दे तो फिर मील चालू हो सकता. पिता मरने के बाद दोनों भाई दो दो महीने मील चलाता था . रेंजर ने बताया कि अगर ताला तोड़कर चालू करना चाहा तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी कर कारवाई भी की गई है.मौके पर एएसआई अमन कुमार, उत्तम कुमार व मिथिलेश कुमार मौजूद थे.वैसे नारायणपुर प्रखंड में दो से तीन आरा मील अभी अवैध रूप से चल रहा है.