


नारायणपुर : रायपुर गांव में हो रहे लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम और नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तहत बुधवार को भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा का आठवें दिन गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। यह नगर भ्रमण विभिन्न मंदिरों से होते हुए लक्ष्मीनारायण सरोवर स्थित मंदिर में समाप्त हुआ, जहां गुरुवार को अचल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

नगर भ्रमण के दौरान भगवती स्थान, भोला बाबा मंदिर, कामा माय मंदिर, नाथ बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में अयोध्या के संतोष शास्त्री, पंडित दिलीप शास्त्री, सिंधु शर्मा, संजय शर्मा, उमाकांत शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, कुणाल कुमार, राजू शर्मा सहित अन्य महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
ग्रामवासियों प्रमोद कुमार नागर और दुर्गेश नागर ने बताया कि भगवान लक्ष्मीनारायण का वस्त्राधिवास पूजन भी किया गया। समारोह को लेकर गांव में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
