नवगछिया एसपी ने किया इस्माइलपुर थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
नवगछिया : दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर मुख्य सड़कों पर पुलिस अफसर व बल की रहेगी पैनी नजर। इसको लेकर नवगछिया एसपी ने रंगरा एवं इस्माइलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर अमर कुमार विश्वास के साथ अभिलेखों का संधारण किया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष अन्य पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने निर्देश दिया कि जिन-जिन जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसी जगह पर पुलिस की उपस्थिति के साथ साथ कड़ी निगरानी रहेगी। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कहीं पर किसी भी तरह का कोई घटना ना हो इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ अन्य तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नवगछिया एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर के पुलिस जिला नवगछिया क्षेत्र में लगभग 2000 से अधिक लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई 107 की किया गया है। वही इस मौके पर सीसीए 3 की भी कार्रवाई लगभग आधे दर्जन अपराधियों के ऊपर किया गया है। एसपी ने बताया कि 50 से 60 जगह पर जिले में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । साथ ही बिहपुर एवं गोपालपुर सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को इस मौके पर नियुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस जिला के विभिन्न इलाकों में सैदपुर, तेतरी, भमरपुर, लत्तीपुर सहित अन्य पूजा पंडालो में सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी रखा गया है। नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद सभी स्थानों पर निगरानी रखे हुए हैं। किसी भी तरह का कहीं पर भी किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं।