


गोपालपुर – गंगा नदी मंगलवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में लाल(खतरे )निशान से मात्र 25 सेंटीमीटर नीचे 31.35 मीटर पर बह रही है. जिससे विभिन्न स्परों व तटबंध के संवेदनशील स्थानों पर दवाब काफी बढ गया है. राघोपुर में गंगा नदी का जलस्तर 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 32.55 मीटर पर बह रही है. कोसी नदी का जलस्तर चोरहर में 30.34 मीटर और मदरौनी में 30.43 मीटर है.
