


नवगछिया – रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाल साहब बहियार गंगा नदी के किनारे से 120 लीटर देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है. जबकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से तीन आरोपियों के फरार हो जाने की बात सामने आई है. उक्त छापेमारी रंगरा थाने के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में पुलिस बलों ने की थी. मामले की प्राथमिकी रंगरा ऑफिस थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
