


ढोलबज्जा : लालगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मैच का उद्घाटन ढोलबज्जा के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी विनीत आनंद ने फीता काट कर किया. इस टूर्नामेंट में करीब 16 टीमों ने भाग लिया है. जहां मैच उद्घाटन के पहले दिन खोटाडीह ने लालगंज को और खैरपुर कदवा ने मोहनपुर को हराया. मौके पर अमलेश कुमार शर्मा, सुमन कुमार यादव, विमल कुमार, सोनू कुमार, दीपक राम, नीतीश कुमार, अमलेश, संदीप, प्रदीप, पप्पू , पंकज स्वर्णकार व मनोज राम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
