जनता दल यूनाइटेड से श्याम रजक के बाहर जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी छोड़ने वालों की कतार लग जाएगी। उनमें कुछ मंत्रियों के नाम की भी चर्चा होने लगी थी। हालांकि, तमाम कयासों के विपरीत जेडीयू ने अपने कुनबे को बचाए रखा है। इतना ही नहीं, उसने राष्ट्रीय जनता दल में भी सेंधमारी कर दी। अभी तक आरजेडी के सात विधायक जेडीयू में शामिल हो चुके हैं। आने वाले दिनों में आगंतुकों की संख्या बढ़ सकती है। कुनबे को सहेज कर रखने के लिए जेडीयू को सहयोगी भारतीय जनता पार्टी से भी प्रोत्साहन मिल रहा है। पुतुल कुमारी और उनकी पुत्री श्रेयसी सिंह के आरजेडी में जाने के कयासों के बाद सक्रिय हुई बीजेपी ने विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बताया जा रहा है कि पुतुल अब आरजेडी में नहीं जाएंगी।
जेडीयू में शामिल हुए तेघड़ा के आरजेडी विधायक वीरेंद्र कुमार
मंगलवार को जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेघड़ा के आरजेडी विधायक वीरेंद्र कुमार को जेडीयू की सदस्यता दिलाई। तेघड़ा विधानसभा सीट बेगूसराय जिले के तहत है। इसके साथ आरजेडी के सात विधायक लालू प्रसाद यादव का साथ छोड कर नीतीश कुमार के साथ आ गए हेैं। इसमें लालू के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं।