नवगछिया- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिलने पर नवगछिया में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने बताया कि राजद परिवार को माननीय न्यायालय पर पूर्ण भरोसा था कि न्याय जरूर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की स्थिति को देखकर कयास लगाया जा सकता है कि लालू की जमानत होने से राजनीतिक क्षेत्र में कोई बड़ी हलचल जरूर हो सकती है. विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि गरीबों के रहनुमा, वंचित समाज के जनक के जमानत मिलने पर हम सभी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्री, चैती छठ एवं रमजान पर यह शुभ संदेश काफी हर्ष प्रिय है.
वहीं विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, हिमांशु शेखर झा, अधिवक्ता हिमांशु यादव, तनवीर बाबा, मोहम्मद मोहिउद्दीन, प्रमोद चौबे, लड्डू दास, मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने आवास पर ही खुशी का इजहार किया.