* मोदी ने कहा-राजद के युवा नेतृत्व ने सामाजिक शिष्टाचार सीखा होता, तो कोई प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़ने जैसे बयान न देता
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी लालटेन की रौशनी में बिहार का विकास नहीं देख पाते हैं। गुरुवार को मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के इलाज के लिए 100 बेड का विशेष अस्पताल एक साल के भीतर तैयार हुआ। पटना एम्स में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए परीक्षण शुरू हो गया। 194 दिनों में परीक्षण सफल होने की आशा की जा रही है। लालू प्रसाद को स्वास्थ्य सेवा के प्रति उत्साह जगाने वाला विकास नहीं, केवल ठेले पर अस्पताल जाता डाक्टर दिखता है। दरअसल, लालटेन की रौशनी में कोई ज्यादा दूर तक देख भी कैसे सकता है?
मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से कोई भी व्यक्ति या परिसर संक्रमित हो सकता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन, प्रिंस चार्ल्स, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक कोरोना ग्रस्त हुए। क्या इन लोगों पर तंज कसा जाना चाहिए? तमाम एहतियात बरतने पर भी यदि राजभवन, पटना हाईकोर्ट और प्रदेश भाजपा कार्यालय में आने-जाने वाले लोग संक्रमण से नहीं बच पाये, तो क्या इनकी तुलना विदेशी जमातियों से की जाएगी? राजद के युवा नेतृत्व ने सामाजिक शिष्टाचार सीखा होता, तो कोई प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़ने जैसे बयान न देता।