भागलपुर। आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भागलपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समीक्षा बैठक करने भागलपुर पहुंचे। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का परिवार अपराध का जनक है, जिसे समेटने में समय लगेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति राजद के परिवार में संस्कार के रूप में है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में प्रतिपक्ष के नेता रोजाना नई नाटकबाजी करते थे। उन्होंने कहा, “बाप, बेटा और पुत्री मिलकर रोज यह सोचते थे कि नीतीश कुमार इधर जाएंगे या उधर जाएंगे। लेकिन अब ताला बंद हो चुका है और चाबी फेंक दी गई है। अब प्रतिपक्ष को न चाबी मिलने वाली है और न ही ताला खुलने वाला है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।