भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरैनी मेें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के लिएलालू काफी पहले ही सिंगापुर पहुंच चुके थे। उन्हें सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट कर रही हैं। प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए दोनों अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।इससे पहले दुआओं का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को कई मंदिरों में पूजा अर्चना और मदरसा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने दुआएं मांगी ।
कि अच्छे से लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हो सके और वह स्वस्थ हो सकें.वहीं आज सुबह से ही राजद के प्रदेश महासचिव राबिया खातून ने अपने घर पे मदरसा के बच्चो के द्वारा कुरान शरीफ पढ़ाई करवा रहा ।साथ ही लालू यादव के होने वाले किडनी के ट्रांसपेलेंट सेसेसफुल हो इसको लेकर दुआ मांगी जा रहा था।इस अवसर पर मोहम्मद जरार सुलेमान,इरशाद फतेहपुरी,फरहान उर्फ छोटू, कई राजद कार्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।एवं मदरसा के सैकड़ो बच्चा उपस्थित रहे।