


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गोपालपुर थाना के पु०अ०नि० संजय कुमार मंडल ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया वारंटी एसडीजेए भागलपुर के जी०आर० नं० – 5325 / 18 के वारंटी स्वर्गी मंटू दास के पुत्र देवन दास हैं। गिरफ्तारी के बाद वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
