मुंगेर: सदर अस्पताल में बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रही। इस कारण इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के लिए इमरजेंसी में इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। डॉ. रौशन मरीजों का उपचार कर रहे थे। लेकिन, मरीजों को चिकित्सक तक पहुंचने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा था। डॉ. रौशन ने कहा कि सुबह दस बजे तक 80 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। ओपीडी बंद रहने के कारण इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।
तीन माह से अस्पताल में नहीं हो रहा ऑपरेशन
चिकित्सकों की कमी के कारण बीते तीन माह से सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो रहा है। इस कारण ऑपरेशन के लिए मरीजों को निजी क्लीनिक जाना पड़ता है। वर्तमान में सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं हैं।
——————–
कोट
चिकित्सक की कमी को शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 44 चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। चिकित्सक की नियुक्त होने के बाद ओपीडी सेवा पहले की तरह सुचारू रूप से चलेगी।
डॉ. निरंजन कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल मुंगेर