


नवगछिया। 22 अक्टूबर को भवानीपुर थाना को बलाहा निवासी अंशराज राजपुत पिता रमण प्रसाद सिंह, मो शाद आलम पिता नौशाद आलम के खो जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष भवानीपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त दोनों बच्चों को महज 24 घंटा के अंदर अंशराज राजपुत को एनएच 31 पावर ग्रिड के पास से एवं मो शाद आलम को खगड़िया जिला से बरामद कर उक्त दोनों बच्चों को उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।

