* जीरो माईल से गायब हुए सिपाही चालक का मिला सुराग, अपने घर पर है चालक
नवगछिया : उदाकिशनगंज एसडीपीओ की पत्नी और बच्चे को तेतरी जीरो माइल के समीप बीच सड़क पर ही छोड़ कर रहस्यमय तरीके से चालक के गायब हो जाने और दो दिन में एक संबंधी के यहां बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता सिपाही चालक अखिलेश राम उदाकिशुनगंज अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के रामपुर कक निवासी अखिलेश राम है. पुलिस के अनुसार अब वह सुरक्षित है और अपने घर पर है. थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सिपाही को लाने के लिए पुलिस उसके घर जहानाबाद के लिए रवाना हो चुकी है.
मालूम हो कि 21 जुलाई को चालक के गायब होने के बाद सिपाही सुमेंद्र पासवान के बयान पर नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 21 जुलाई को वह एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के निर्देश पर चालक सिपाही के साथ गाड़ी से मेडम को लेकर भागलपुर आए थे. भागलपुर में काम होने के बाद हम लोग संध्या छह बजे नवगछिया तेतरी जीरो माईल पहुचे थे. जहां पर जाम लग जाने के बाद गाड़ी जाम में फंस गई. हम जाम हटवाने के लिए गाड़ी से उतर कर आगे जाम हटाने के लिए चले गए. जाम हटाने के बाद जब हम गाड़ी के पास वापस आए तो गाड़ी में चालक नहीं था.
मेडम से पूछा की चालक किधर गया तो उन्होंने बताया कि अभी उतर कर बाहर गया है. इसके जब उससे मोबाइल से संपर्क किया गया तो उसने फोन नहीं उठया. कुछ देर बाद उसका फोन बंद आने लगा. गाड़ी बीच सड़क पर होने के कारण एक ट्रक चालक से गाड़ी को साइड करवाया और उसे खोजने लगें. जब उसका फ़ोन बंद हो गया तो इसकी सूचना उदाकिशुनगंज एसडीपीओ साहब को दिया. इसके बाद मोटरसाइकिल से एक चालक सिपाही व एक सिपाही आए. इसके बाद मोटरसाइकिल से भागलपुर तक उसकी खोज की लेकिन कही नहीं मिला.
कहती है एसपी
नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि चालक अपने संबंधी के यहां चला गया था. वह सुरक्षित है.