


सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार शाम युवक के चाचा से अपराधियों की बहस हुई थी। देर रात इसी विवाद में उसकी हत्या हुई। घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के वार्ड 9 की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। युवक की पहचान मृतक रतनपुरा गांव के वार्ड 9 निवासी शिवचंद्र कामत का पुत्र चंदन कुमार (28) के रूप में हुई।

परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम चंदन कुमार के चाचा से अपराधियों का विवाद हुआ था। चंदन ने इसका विरोध किया था। सोमवार देर रात अपराधियों ने घर घुसकर चंदन को गोली मार दी। पुलिस से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

