गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करने की सूचना पर नवगछिया एएलटीएफ, थानाध्यक्ष रगरा गोपालपुर, व बज्रा प्रभारी डीआईयू के नेतृत्व में लतरा निवासी अंकित कुमार यादव के गोहाल में छापेंमारी की गई। इस दौरान भूसा के अंदर कार्टून में छिपा कर रखा हुआ लगभग दो हो ली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस अवैध शराब को लेकर को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 375 एमएल का रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की 312 बोतल, 180 एमएल का 432 बोतल एवं 750 एमएल का 8 बोतल कुल 752 छोटा-बड़ा बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसे लेकर बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को बताया कि कुल 200.760 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी अंकित कुमार यादव भागने में सफल रहा। मामले को लेकर गोपालपुर थाने में मद्ध-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया। वही फरार कारोबारी अंकित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। छापेंमारी में रँगरा थानाध्यक्ष महताब खान, गोपालपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, एलटीएफ नवगछिया प्रभारी जयप्रकाश पंडित, बज्रा प्रभारी सतीश कुमार सिंह समेत डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करनें की सूचना पर पुलिस का छापा || GS NEWS
अपराध गोपालपुर नवगछिया October 13, 2022Tags: gopalpur police