


कारोबारी गिरफ्तार
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में छापेमारी कर शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बरामद शराब रॉयल गोल्ड कप व्हिस्की ब्रांड की 180 एमएल का 405 पाउच में कुल 72.09 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है।

वही मौके से कारोबारी लत्तीपुर वार्ड संख्या 09 निवासी संजीव कुमार ठाकुर पिता स्व भुवनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी संजीव पूर्व में भी शराब मामले में जेल काट चुका है। मामले को लेकर बिहपुर थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी में बिहपुर थाना के एसआई संजय कुमार, पीएसआई रिया कुमारी एवं सशत्र बल शामिल थे।

