बिहपुर: 12 नवंबर को होने वाले कालीपूजा को लेकर बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में स्थित मां काली मंदिर में ग्रामीण अपनी अपनी तैयारियों जुटे हुए हैं । पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरूण चौधरी व उपाध्यक्ष सह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही बताते हैं कि माता के इस दरबार की महिमा काफी अपरंपार है।यहां माता की पूजा का इतिहास करीब 200 वर्ष पुराना है।यहां इस बार मां काली की पूजा 12 व विसर्जन 13नवंबर की देरशाम में होगा।यहां मंदिर के प्रधानपुजारी जटाधारी मिश्र उर्फ जट्टू बाबा के द्वारा व प्रधान सेवक अरूण चौधरी के संयोजन में माता की पूजा व वैदिक विधि विधान से संपन्न होता है।इस मौके पर यहां हरसाल लगने वाला मेला भी पूजा कमेटी के दिशा निर्देश में.
लगेगा।मंदिर साफ सफाई व रंग रोगन से लेकर माता की प्रतिमा का निर्माण कार्य जोर शोर से पूरे परंपरानुसार जारी है।इस मौके पर पूर्व पंसस प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि पूजा के सुचारू संचालन में ग्रामीण सदानंद चौधरी,मनीष चौधारी,संजय चौधरी,सुबोध चौधरी,दीपक चौधरी व सुजीत आदि समेत पूरे गांव के लोगों खासकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहती है।यहां इस बार12 नवंबर को होने वाली मां काली की पूजा की तैयारियों में कमेटी के साथ साथ ग्रामीण भी जुट गए हैं।पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही बताते हैं कि मां के इस चौखट पर सच्चे दिल से मांगी गई मनोकामना मैया काली जरूर ही पूरी करती है।जिस कारण इस मंदिर के प्रति जन आस्था समय के साथ काफी बढ़ती ही जा रही है ।