- मत्स्यजीवी समाज के लोगों के साथ की जा रही है मारपीट
- पीड़ीतो ने लगाई सहकारिता प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद से लगाई मदद की गुहार
बिहपुर :- लत्तीपुर में हुए मापीट की घटना को लेकर मत्य्यजीवी समाज ने सहकारिता प्रकोष्ट के जदयू प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई । - सौंपे गए आवेदन में लत्तीपुर निवासी अशोक सिंह ने कहा है की गांव के ही रंजीत यादव , संजीव यादव , गौरव यादव यादव , सकील यादव , विकास यादव , चुंगी यादव एवं रविल यादव 10 अन्य अपराधियों के साथ घर में घुस कर विकलांग बेटे प्रवेश एवं महिलाओं के साथ मारपीट की । इतना ही नही जातीगत गालीगलोज के बाद इसी दिन गांव के पंचानंद सिंह , सुबोध सिंह , अबोध सिंह , नवीन सिंह , दिपक सिंह , वासुदेव सिंह , दलाड़ चन्द्र सिंह ,राकेश सिंह ,पप्पू सिंह , विकास सिंह ,मिथलेश सिंह ,रामदेव सिंह ,विभूती सिंह आदी के साथ भी मारपीट की ।आवेदन में अशोक सिंह ने कहा है यह जातीगत लड़ाई का कारण राजनीतिक है क्योंकी सबके सब मत्स्यजीवी समाज जदयू के कट्टर समर्थक हैं । हलांकी बिहपुर थाने में इस आलोक में प्राथमीकी दर्ज कराई गई है बाजूद इसके जान से धमकियाँ लगातार दी जा रही हैं जिसके कारण बड़ी अन्होनी की अन्देशा को लेकर सब सहमे हुए हैं और विभिन्न नेताओं से मदद की गुहार लगा रहे ।
बिहपुर : लत्तीपुर में पंचायत चुनाव से पहले हीं जाती संघर्ष शुरु ||GS NEWS
Uncategorized August 22, 2021Tags: Lattipur me