


भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नील कोठी घाट पर एक लावारिस लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना वार्ड नंबर 28 की है। सुबह घाट पर स्नान करने पहुंचे लोगों ने गंगा किनारे एक शव को तैरते देखा, जिसके बाद वहां शोर मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बरारी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 23-24 वर्ष आंकी जा रही है। उसने कत्थई रंग का ट्राउजर और कत्थई चेक शर्ट पहन रखा था। हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर वार्ड नंबर 28 के जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों में इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया होगा, जबकि कुछ लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, कयास है कि युवक ने विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी होगी।
फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है और जांच में जुटी है।
