


नवगछिया. पार्वती वाटिका में लायंस क्लब नवगछिया टाउन की ओर से 19 मई रविवार को प्रातः छह बजे हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जायेगा. स्वास्थ्य जांच लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन डॉ अरुण कुमार राय, डॉ बादल चौधरी एवं लायन डॉ सोमैया चौधरी डायबिटीज, बीपी एवं वेट जांच करेंगे. सभी लायन साथियों, योग प्रेमी, मारवाड़ी महिला जागृति शाखा व पार्वती वाटिका के सभी सदस्यों से आग्रह है कि समय पर आकर जांच करवायें. जानकारी लायंस क्लब के सचिव लायन सुभाष चंद्र वर्मा ने दी.

