भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने आगामी 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर मोती मातृ सेवा सदन, नया बाजार, भागलपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
इस शिविर में विकलांगों के लिए हाथ और पैर के उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपनी दैनिक गतिविधियों जैसे चलने-फिरने, खाने-पीने में सक्षम हो सकेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को जीवन में आत्मनिर्भर बनाने का है।
भागलपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब फेमिना के अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने बताया कि यह शिविर भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है, जो पिछले 20 वर्षों से विकलांग मुक्त बिहार के उद्देश्य से अपनी सेवाएं दे रहा है।
यह आयोजन भागलपुर में पहली बार किसी महिला संगठन द्वारा किया जा रहा है, और इसमें क्लब की पूरी टीम का समर्पण है। आयोजन की तैयारियों में लायन रेखा डोकानिया (सचिव), लायन उमा डालूंका (कोषाध्यक्ष), लायन मीनू रामूका, प्रीति डीडवानिया, आशा तुलश्यान और मधु जैन का नेतृत्व महत्वपूर्ण है। शिविर में अब तक 40 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, और रजिस्ट्रेशन में लाभार्थी का आधार कार्ड और उनके परिचारक का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है।
समाज के कई लोग इस नेक कार्य के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल को दान के रूप में दिया जाएगा।