0
(0)

भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क विशाल कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का शुभारंभ आज 20 दिसम्बर 2024 को मोती मातृ सेवा सदन, नयाबाजार, भागलपुर में हुआ । इस शिविर का उद्धघाटन ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन,पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर एवं जीएमटी काॅर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य हो कि बिहार की शान भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल,जो कि विगत 20 वर्षों से विकलांग मुक्त बिहार हेतु अपनी सेवाएं लगातार पटना में पहाड़ी स्तिथ अस्पताल में दे रहा है, उनके सौजन्य से ये विशाल कृत्रिम उपकरण शिविर का निःशुल्क आयोजन है।इस शिविर में सभी लाभार्थी को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट हाथ एवं पैर के उपकरण प्रदान किए जाने के लिए नापी का कार्य किया जा रहा है अब तक सुल्तानगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, बिहपुर,जगदीशपुर, मुंगेर, बांका, बांसी ,बाराहाट, घोघा, कहलगांव के 75से अधिक दिव्यांग बंधुओ ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है सभी दिव्यांग बंधु कृत्रिम हाथ पैर लगने के बाद अपने सभी कार्य चलने, खाने, लिखने – पढ़ने,खेलने इत्यादि को बड़े ही आसानी से कर पाएंगे ।इस शिविर को पहली बार भागलपुर की धरती पर कि महिला संगठन लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने लगाया है। शिविर में आए दिव्यांग बंधुओ और सहयोगी को भोजन एवं कम्बल भी दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया,कोषाध्यक्ष लायन उमा डालूका अपने संयोजक टीम लायन मीनू रामूका, प्रीति डीडवानिया ,आशा तुलस्यान ,बबीता अग्रवाल, मधु जैन, रश्मि अग्रवाल, सारिका जैन,सुचिता अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कार्य किया जा रहा है । सभी का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ उनके परिचारक का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है. समाज के कई लोग इस नेक कार्य हेतु अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं जो पूरी तरह से भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल को दान स्वरुप दिया गया जिससे आगे भी सेवा चलती रहे.

लायंस क्लब के निवर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने बताया कि लायंस के पूर्व जिला पाल लायन देश बंधु गुप्ता इस न्यास के चेयरमैन हैं और उन्होंने इस क्षेत्र के हर विकलांग हेतु भविष्य में भी अस्पताल में सेवा दी जाएगी. कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन ने बताया पदम श्री डॉ विमल जैन जी जो न्यासी भी हैं उन्होंने विकलांगता मुक्त बिहार का सपना देखा है जिसे पूरा करने में विभिन्न संगठन लगे हैं और भी लोग इस अस्पताल में किसी भी दिव्यांग को जरूर भेजें. जीएमटी कोऑर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल लगातार अपने सभी संपर्क द्वारा लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने लायन्स के सेवा की सराहना की। पूर्व महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि आज नारी सशक्त हैं दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हैं । इस शिविर के सफल आयोजन में मोती मातृ सेवा सदन के सभी न्यासी नवनीत ढांढांनिया ,प्रबंध न्यासी के नेतृत्व में लगे हुए हैं. पटना से पूर्व जिला पाल लायन देश बंधु गुप्ता, लायन वीणा गुप्ता, पदम श्री विमल जैन जी के निर्देशन में ये शिविर का आयोजन हो रहा है।कुछ बच्चों जिनको पोलियो है उनका भी निःशुल्क इलाज ऑपरेशन द्वारा कर उनको सीधे चलने में सहायता करने का इलाज भी पटना स्थित अस्पताल में करवाने का निर्णय लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने लिया है ।
लायन कविता अग्रवाल अध्यक्ष लायन रेखा डोकानिया सचिव लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: