मुख्य अतिथि: जीएसटी स्पेशल कमिश्नर संजय मवंड़िया, संयोजक: सेवानिवृत्त एडीएम लायन जयशंकर प्रसाद मंडल
नवगछिया। बढ़ती ठंड को देखते हुए लायंस क्लब नवगछिया टाउन के तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है। शनिवार को खरीक के नया टोला भवनपुरा में माता स्व. गिनिया देवी और पिता स्व. नारायण लाल चौधरी की स्मृति में उनके पुत्र सुभाष चंद्र चौधरी और पौत्र संजय चौधरी ने लायंस क्लब के सहयोग से 60 कंबल, मोज़े और शॉल वितरित किए। साथ ही बच्चों को बिस्कुट और टॉफियां भी बांटी गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियां ने की, जबकि संचालन क्लब के सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी स्पेशल कमिश्नर संजय मावनडीयां और संयोजक के रूप में सेवानिवृत्त एडीएम लायन जयशंकर प्रसाद मंडल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन भगवती पंसारी, लायन आनंद कृष्ण रुंगटा और लायन केशव पंसारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।