स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप के अलावे कई रोगों का किया जाएगा निशुल्क जांच
भागलपुर बिभाष मोदी
भागलपुर।लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल के अध्यक्ष लायन आलोक कुमार सिंहानिया ने आगामी 14 अगस्त 2022 को स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में प्रस्तावित निःशुल्क हृदय, स्त्री एवं ENT रोग जांच शिविर की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी आज संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रणव कुमार, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अन्वेषा एवं प्रख्यात ENT विशेषज्ञ डा. आशुतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में सेवाएं देंगे। सभी रोगियों को विशेषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श के साथ साथ, निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
चूंकि ये सेवा सिर्फ 200 रोगियों तक ही सीमित रहेगी इसीलिए संस्था ने पूर्व पंजीकरण हेतु पांच केंद्र बनाए हैं जहां रोगी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवी बाबू धर्मशाला, महावीर प्रसाद द्विवेदी रोड; होटल आस्था, स्टेशन चौक; द अपोलो क्लिनिक, जोगसर; ज्योति नर्सिंग होम, नाथनगर एवं UCMAS, आकाशवाणी चौक, आदमपुर में पंजीकरण शुरू हो चुका है।
शिविर की सफलता हेतु संयोजक प्रीतम कुमार, अमन शर्मा, विशाल बाजोरिया, अनुपम सिंहानिया, अभिषेक बाजोरिया, नरेश खेमका, अविनाश साह एवं पूरी रॉयल टीम आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे।