


नवगछिया : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा लेखपाल संघ के आह्वान पर भागलपुर लेखा प्रबंधक के मानदेय पुनरीक्षण में हुए भी विसंगति में सुधार करने हेतु भागलपुर के सभी लेखा प्रबंधक जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक ,के द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय काला विल्ला लगाकर कार्य करते हुए सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष राजीव जायसवाल ,सचिव सुजीत कुमार झा ने बताया कि बैठक में 2 मार्च को सभी लेखा प्रबंधक द्वारा अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

