


कटिहार बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच कई मेल एक्सप्रेस सवारी गाड़ी रविवार को विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि 12488 सीमांचल एक्सप्रेस सात घंटा विलंब से चल रही थी। वहीं 15622 भगत की कोठी एक्सप्रेस 11 घंटा विलंब से चल रही थी। 15654 कामाख्या एक्सप्रेस जो चार घंटा विलंब से चल रही थी। 15484 महानंदा एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से 1316 3हाटे बजारे एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से चल रही थी। वही टाटा लिंक एक्सप्रेस जो सप्ताहिक ट्रेन है वह तीन घंटा विलंब से चल रही थी। 03316 सवारी गाड़ी दो घंटा विलंब से चल रही थी ।

