गोपालपुर – पिछले कई दिनों से लगातार रुक -रुक कर मूसलाधार वर्षा होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित तटबंध पर रह रहे इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड के दर्जनों गाँवों के गंगा के कटाव से विस्थापित होकर तटबंध पर पिछले एक दशक से प्लास्टिक शीट व कपडे के तंबूनुमा घर बना कर रह रहे विस्थापित परिवारों को काफी परेशानियों में डाल दिया है. लगातार वर्षा होने के कारण विस्थापित परिवारों के यहाँ चुल्हे पिछले कई दिनों से नहीं जल रहे हैं. जिस कारण इन परिवारों को सत्तू व चूडा नमक खाकर दिन काटना पड रहा है.
सबसे दयनीय हालत दुधमुँहे बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों की हो रही है. गंगा नदी के बाढ का पानी इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में फैल जाने के कारण बडी संख्या में ग्रामीण अपने -अपने माल मवेशियों के साथ तटबंध पर अस्थाई रूप से प्लास्टिक शीट का घर बना कर कर रहे हैं. बाढ पीडित लूखो मंडल, चानो देवी वगैरह ने कहा कि वर्षा के कारण चुल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. गोपालपुर के अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने कहा कि बाढ पीडितों को मिलने वाली सुविधा मुहैया करा दिया गया है.