


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बड़ी अलालपुर पंचायत में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव लीची पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जागेश्वर सिंह (55 वर्ष), पिता स्व. राघो सिंह, निवासी बड़ी अलालपुर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।

लंबे समय से था बीमार
मिली जानकारी के अनुसार, जागेश्वर सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, जिससे वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते थे। परिजनों का मानना है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
परबत्ता थानाध्यक्ष पुनि शंभु कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही स्पष्ट खुलासा होने की बात कही जा रही है।
