नवगछिया – साहू परवत्ता के बोतल टोला लीची बागान में हुई डीलर पुत्र की हत्या के मामले में कारणों को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. हालांकि अब तक के पुलिस अनुसंधासन में बात सामने आयी है कि लीची तोड़ने को लेकर हुए विवाद में ही डीलर पुत्र की हत्या कर दी गयी. सोमवार को भी पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंच कर घटना के संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की है और दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि इस हत्याकांड में मृतक गुड्डू कुमार के पिता डीलर दिनेश दास के लिखित बयान के आधार पर तीन लोगों बोतल टोला के ही मनीष कुमार, मोनू कुमार और शिवम कुमार को नामजद किया गया है. नवगछिया एसपी ने कहा कि मामले में चश्मदीद और अन्य लोगों ने भी विवाद का कारण लीची विवाद ही बताया है. अगर कोई और बात सामने आयी तो पुलिस उस आधार पर कार्रवाई करेगी.
एसपी ने कहा कि रात में गुड्डू को शौच जाने के लिये बुलाया जाता है और बगीचे में लीची तोड़ने को लेकर उसका अपराधियों के साथ विवाद हो जाता है और फिर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. इधर गुड्डू की असामयिक मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. हत्या के बाद से ही डीलर के घर में चूल्हा नहीं जला है. जवान पुत्र की मौत के बाद डीलर दिनेश दास पूरी तरह से टूट गए हैं. वे खामोश बैठे रहते हैं जबकि घर में मृतक की मां लगातार रो रही है. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.