जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी पटना के तहत मुफ्त में की गई जांच व दी गई दवाइयां
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड ,लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना एवं मोती मात्री सेवा सदन की ओर से जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी पटना के तत्वावधान में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफिस भागलपुर गोल्ड के मेदांता मेडिकल कैंप के संयोजक गोपाल खेत्रीबाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सेवा भागलपुर वासियों के लिए विशेष रूप से रखा गया है ।उन्होंने कहा बिहार में मेदांता ही एक ऐसा
अस्पताल है जिसमें हार्ट, किडनी ,ब्रेस्ट कैंसर ,यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी का विशेष जांच करती है। जो काफी कीमती जांच है। इसके तहत आज के शिविर में यह स्वास्थ्य जांच शिविर निशुल्क की जा रही है, साथ ही साथ दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही है ।इस कैंप में ब्रेस्ट कैंसर की स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर निहारिका राय, मेदांता के निर्देशक डॉ प्रभात रंजन, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन सिंह, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर
अमित कुमार, फिजीशियन डॉ शशि डॉक्टर अभिजीत कश्यप के अलावे कई चिकित्सक मौजूद रहे। संयोजक गोपाल खेत्रीवाल का कहना हुआ आज के इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 लोगों को जांच करने का लक्ष्य रखा गया और वह पूरा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए थे।