

नवगछिया के परवत्ता थाना के जपतैली निवासी अखिलेश कुमार से लोन का रूपया चुकता करने के नाम पर एक लाख 28 हजार रूपये की ठगी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. बताया कि मेरा खाता पीएनबी बैंक डीएन सिंह रोड में खाता है. मेरे खाते से 128361 रूपये की ठगी कर लिया. लोन का बकाया रूपा के लिए होम क्रेडिट एप्प पर कॉल आया बताया गया कि व्हाटसअप नंबर 8250272992 नंबर पर पे फोन कर दे जिससे आपका लोन समाप्त हो जायेगा. इसलिए उक्त राशि को आन लाइन ट्रांसफर कर दिया. जब में ट्रांसफर किया तो उसके दो दिन बाद पता चला कि आन लाइन फ्रांड हो गया है. जिसकी जानकारी मैंने बैंक और साइबर क्राइम को 1930 पर शिकायत दर्ज कराया. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है