- सामान्य वाद और त्वरित विचारण में नवगछिया बेहतर
- पहली बार नई पहल के लिए एसपी को अधिवक्ताओं ने दिया धन्यवाद
नवगछिया – पूरे बिहार में त्वरित विवाद और सामान्य वाद में बेहतर कार्य निष्पादन करने के लिए सभी लोक अभियोजकों को सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. जानकारी मिली है कि नवगछिया के प्रभारी लोक अभियोजक परमानंद साह, अपर लोक अभियोजकों देवेन्द्र कुमार सिंह, श्रीकिशोर झा, लालमोहन मंडल, शंभु नाथ सिंह, रविंद्र पासवान, अरुण कुमार साह, सहायक अभियोजन पदाधिकारी सतीश सिंह, लखनलाल तिवारी, विश्वजीत कुमार, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद एवं निषेद विभाग बासदेव साह,
मद्य एवं निषेद विभाग के लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल, एनडीपीएस एक्ट के विशेष अभियोजक श्रीधर सिंह, विशेष लोक अभियोजक एससी एसटी एक्ट रमेश कुमार चौधरी, नरेश प्रसाद, पाक्सो के विशेष लोक अभियोजक जयकरण गुप्ता को सम्मानित किया गया. मौके पर बेहतर कार्य के लिए विचार विमर्श भी किया गया जबकि हर शनिवार को विभिन्न कांडों के अनुसन्धानकों के साथ बैठक कर कांड और अनुसंघान से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया.
प्रभारी लोक अभियोजक परमानंद साह ने प्रभात खबर से बात चीत में बताया कि यह नई पहल है जो नवगछिया में पहली बार किया गया है. इससे अधिवक्ताओं की हौसलाफजाई होगी. कांड के अनुसंधान की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. जिससे सजा के कांडों में सजा की रफ्तार में तेजी आएगी और अपराधियों में कानून का भय होगा और अपराध के ग्राफ में आशातीत कमी आएगी.