


नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में ग्यारह फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शनिवार को न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज बिहारी कर रहे थे. लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादों का निष्पादन हो इसके लिये न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया. इस अवसर पर एसडीजेएम सह विधिक सेवा समिति के सचिव रविरंजन के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन किया गया.
