नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले का निष्पादन शनिवार को किया गया. प्रथम बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताब चौधरी, पैनल अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह थे. मोटर दुर्घटना दावा केस के नो मामले निष्पादित किए गए. एक करोड़ 43 लाख, 40 हजार रूपये का समझौता किया गया.
बैंक के 113 मामलों का निष्पादन किया गया. 71 लाख, 80 हजार, 525 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली 44 लाख, 86 हजार, 377 रूपये हुई. मामलों का निष्पादन एसबीआई व यूकों बैंक का किया गया. बेंच नंबर दो पर न्यायिक पदाधिकारी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार, पैनल अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी थी.
इस बेंच पर अपराधिक सुलहनीय नो मामले का निष्पादन किया गया. नो मामले बीएसएनएल का किया गया. 25 हजार 550 रूपये का समझौता हुआ. 25 हजार 550 बकाया वसूली की गई. बैंक के 81 मामले का निष्पादन किया गया. समझौता 19 लाख, 58 हजार 800 रूपये का समझौता हुआ. वसूली तीन लाख 19 हजार आठ सौ रूपये की ऋण वसूली की गई.
बैंक आफ इंडिया, पीएनबी, बैंक आफ बड़ोदा, सैंट्रल बैंक के मामले का निष्पादन किया गया. बेंच नंबर तीन पर न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति के सचिव कुमार पंकज थे.
आपराधिक सुलहनीय 15 मामले का निष्पादन किया गया. 10 मोटरसाइकिल दुर्घटना वाद का निपटारा हुआ. 310 बैंक के मामले का निष्पादन हुआ. 73 लाख 89 हजार 866 रूपये का समझौता हुआ.
45 लाख 97 हजार रूपये 866 रूपये ऋण वसूली हुआ. कूल एक करोड़ 76 लाख 51 हजार रूपये 791 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली एक करोड़ दो लाख 34 हजार 643 रूपये की ऋण वसूली हुई. कार्यलय लिपिक संतोष कुमार, शशि कुमार भारती, पीएलवी हरिवंश झा, प्रदीप कुमार ने सक्रिय योगदान दिया.