- नवगछिया न्यायालय में किया गया लोक अदालत का आयोजन
नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को ₹24575217 का सेटलमेंट किया गया जबकि ₹1,60,67,117 की हुई राजस्व प्राप्ति हुई है. जानकारी मिली है कि एमएसीटी केसेस के मामले में भी 20 लाख रुपये का सेटलमेंट किया गया है. जानकारी मिली है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए कुल छः बैंच बनाये गए थे जिसमें सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित कुल 474 मामलों का निष्पादन किया गया.
बीएसएनएल के कुल 33 मामलों का निष्पादन हुआ. जबकि कुल 102 आपराधिक मामलों में समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में एडीजे फर्स्ट नरेंद्र पाल सिंह, एसीजेएम वन फिरोज अकरम, एसीजेएम तृतीय राकेश रंजन सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया रविरंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सुभाषचंद्र निषाद, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय तुषार सिंह समेत अन्य की भी भागीदारी रही.